Dark Mode
Image
Saturday, 12 October 2024

अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि की स्थापना पर श्रीगंगानगर संगीतमयी रामकथा की तैयारियां

श्रीगंगानगर अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि की स्थापना के अवसर पर यहां के अन्न क्षेत्र श्रीराम मन्दिर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाली 9 दिवसीय संगीतमयी रामकथा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। महिलाएं कलश की सजावट कर रही हैं वहीं राम भक्तों को कथा का आमंत्रण भी दे रही हैं आयोजन स्थल पर सजावट एवं अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंजू गर्ग, मीना झूथरा, शिवानी गोयल ममता अरोड़ा आदि सक्रिय सहभागिता निभा रही हैं श्रीधाम वृंदावन के पूज्य संत पं. मारूतिनन्दन शास्त्री राम कथा करेंगे ओर पहले दिन बैण्ड बाजों के साथ 14 जनवरी को सुबह 10.30 बजे चहल चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से 151 कलश एवं 101 ध्वजाओं के साथ कलश यात्रा रवाना होकर कथा स्थल अन्न क्षेत्र राम मंदिर पहुंचेगी। बड़ी संख्या में लोग राम नाम के दुपट्टे धारण कर साथ चलेंगे

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!