Dark Mode
Image
Monday, 13 January 2025
भाजपा समर्थक अतुल भातखलकर के नामांकन रेली में उमड़ा जनसैलाव

भाजपा समर्थक अतुल भातखलकर के नामांकन रेली में उमड़ा जनसैलाव

Mumbai " भारतीय जनता पार्टी ने कांदिवली पूर्व से मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को तीसरी बार उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद गुरुवार (23 अक्टूबर) सुबह 9 बजे बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी, आरपीआई के कांदिवली पूर्व से उम्मीदवार अतुल भातखलकर ने चुनाव नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर अशोकनगर से ठाकुर कॉम्प्लेक्स तक भव्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पक्ष नेता गोपाल शेट्टी, दरभंगासे भाजपा सांसद गोपाल ठाकुर, शिवसेनेचे माजी नगरसेवक आणि कांदिवली पूर्व विधानसभा समन्वयक एकनाथ शंकर हुंडारे, आरपीआयचे नेते संजय सकपाळ, भाजपा विधानसभा अध्यक्ष आप्पा बेलवलकर, विधानसभा प्रभारी सुधीर शिंदे, माजी नगरसेवक शिवकुमार झा, सुनीता यादव, सुरेखा पाटील, सागर सिंह, दक्षा पटेल, संगीता शर्मा सहित स्थानीय प्रतिनिधि और कार्यालय महायुति के पदाधिकारियों ने प्रमुख उपस्थिति दिखाई।


अतुल भातखलकर की चुनाव नामांकन यात्रा कांदिवली पूर्व के स्वयंभू श्री गणेश का आशीर्वाद लेने के साथ शुरू हुई। इस मौके पर हजारों की संख्या में मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने रॅली में मौजूद थे। यह भव्य जुलूस सुबह 9 बजे शुरू होता है. वह कांदिवली पूर्व के अशोकनगर से शुरू हुईं और सीधे ठाकुर कॉम्प्लेक्स में चुनाव कार्यालय पर रुकीं।
महायुति उम्मीदवार अतुल भातखलकर ने कांदिवली पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 'शत प्रतिशत मतदान' कराने का संकल्प लिया है। इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़े मार्जिन के साथ जीत का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी और महायुति ने मुझ पर और मेरे काम पर विश्वास करते हुए मुझे तीसरी बार चुनाव लड़ने का मौका दिया है। यह जो


विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में, हमने इस कांदिवली निर्वाचन क्षेत्र में 70 हजार वोटों से बढ़त बनाई, इससे पहले पिछले विधानसभा चुनावों में मैं 53 हजार वोटों के अंतर से चुना गया था। इसलिए मुझे यकीन है कि मैं इस चुनाव में 1 लाख वोटों के अंतर से चुना जाऊंगा।' इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में फिर से महागठबंधन की डबल इंजन सरकार आएगी और महाराष्ट्र के विकास की गति दोगुनी हो जाएगी।”


अतुल भातखलकर ने चुनाव आवेदन पत्र भरकर प्रचार का शंखनाद किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार उनके साथ युवा और अनुभवी कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है। उन्होंने कहा, ''मेरे साथ काम करने वाले अधिकांश युवा और अनुभवी कार्यकर्ता है। सभी सुशिक्षित, सक्षम और बुद्धिमान हैं। उनमें जोश और होश दोनों हैं। इसलिए हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान हो, इसीलिए हम हर परिवार तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।”

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!