Dark Mode
Image
Monday, 13 January 2025
शाह, है तो संभव है , ट्रिपल तलाक़ ,कश्मीर धारा 370,नागरिकता बिल -रमेश चन्द्र मिश्र

शाह, है तो संभव है , ट्रिपल तलाक़ ,कश्मीर धारा 370,नागरिकता बिल -रमेश चन्द्र मिश्र

जौनपुर :  भाजपा के इस बार 400 पार के बाद बहुमत के विपक्ष में विपक्ष वाले विपक्ष अरोप पर भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत के दौरन बताया की  जो’ लोग धारा 370 पर सवाल उठाते हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मतदान 40% से अधिक हो गया है. धारा 370 (हटाने) के लिए इससे बड़ी कोई सफलता नहीं हो सकती है. सभी चरमपंथी समूह के नेता जा रहे हैं और वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बने, पहले चुनाव के बहिष्कार के नारे लगते थे लेकिन आज शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं.’

बीजेपी ने 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने, नागरिकता संशोधन कानून लाने और तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने का वादा किया था  यही वजह रही कि मोदी सरकार में सत्ता में आने के सात महीने के अंदर ही बड़े वादे को अमलीजामा पहनाने के साथ-साथ यूएपीए और एसपीजी संशोधन बिल को पास कराने कामयाब रही

बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास, इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस ने किया. .लेकिन हां, हम 400 सीटें चाहते हैं क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं. क्योंकि हम देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं हम यूसीसी लाना चाहते हैं. हमने 10 सालों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में, तीन तलाक को खत्म कर राम मंदिर का निर्माण.’

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!